चम्पावत, जुलाई 14 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में बिंडातिवारी के दिगालीचौड़ में दो दिनी हरेला महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने बैठक में चर्चा की। बाद में ग्रामीणों ने ब्रह्मदेव मंदिर में सफाई अभियान चलाया। सोमवार को दिगालीचौड़ में प्रेम तिवारी जी की अध्यक्षता और मोनू बिष्ट के संचालन में बैठक हुई। बैठक में बताया कि मंगलवार को देवडांगर सुबह पंचेश्वर में पर्व स्नान करेंगे। जिसके बाद शाम को ब्रह्म देव मंदिर से खाली डोला बिंडा तिवारी जाएगा। बुधवार को बिंडा तिवारी से ब्रह्म देवता का डोला दिगालीचौड़ के ब्रह्म देव मंदिर आएगा। इससे पूर्व रात को बिंडातिवारी और ढुंगा बोरा में रात्रि जागरण होगा। बैठ में हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेश तिवारी, टीका राम तिवारी, कैलाश तिवारी, नवीन तिवारी, नारायण बिष्ट, मुकेश तिवारी, सतीश उप्र...