चम्पावत, फरवरी 14 -- गुमदेश क्षेत्र के पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में कॅरियर गाइडेंस और काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एसबीआई के रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक जनार्दन चिलकोटी ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर संबंधी जानकारी दी। उन्होंने हाईस्कूल के टॉपर महक और निखिल रावत को सम्मानित किया। पूर्व शिक्षक शंकर गिरी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को तनावमुक्त माहौल में परीक्षा देने को कहा। बालसखा प्रकोष्ठ प्रभारी शिक्षिका ज्योति राणा ने जानकारी दी। यहां शिक्षक सुशील कुमार जोशी, बृजेश सिंह ढेक, दीपा बोहरा, गार्गी गंगवार, नवीन भट्ट, प्रीति सक्सेना, अनीता कुंवर, गणेश बोहरा, नीरज नाथ, राहुल पाटनी, अदित जोशी, स्मृति नेगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...