घाटशिला, सितम्बर 19 -- पोटका, संवाददाता। आमलाटोला पंचायत के दिगारसाईं में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित 23वीं दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे। विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों के शानदार खेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और एकजुटता लाता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान 32 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाइनल मुकाबला एदेलगाजाड़ व डूमूरडीहा के बीच खेला गया। जिसमें एदेलगाजाड़ विजेता तथा डूमूरडीहा उप विजेता बना। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी क...