अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिगम्बर दत्त फुलोरिया को स्काउट गाइड का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है। सर्वोच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एलटी स्काउट विंग पचमढ़ी की ओर से उन्हें बीट्स ओनरेबल चार्ज प्रदान किया गया है। दिगम्बर फुलोरिया माध्यमिक शिक्षा विभाग अल्मोड़ा के प्रथम शिक्षक और उत्तराखंड के दूसरे एलटी स्काउट शिक्षक प्रशिक्षक व स्काउट संस्था की राष्ट्रीय प्रशिक्षक टीम का भी हिस्सा बने हैं। उनकी इस डीईओ माध्यमिक चंदन सिंह बिष्ट, बीईओ डॉ. रवि मेहता, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, डॉ. गिरिजा भूषण जोशी, संजय जोशी, जेपी सिलोड़ी, हर्षवर्धन शुक्ला, सुजान बुटोला, हरीश चंद्र गैरोला, कैलाश पांडे, प्रताप सिंह नेगी, केदार सिंह सिजवाली, पीएस बोरा, गोकुल मेहता, रमेश पांडे...