घाटशिला, सितम्बर 14 -- गालूडीह। उल्दा पंचायत के दिगडी गांव में रविवार को वार्ड मेम्बर दाश्मत हेम्बम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधान का चुनाव करना था।क्योंकि विगत 14 फरवरी 2024 को ग्राम प्रधान रायसन सोरेन की मृत्यु के बाद विगत 2 वर्षों से गांव ग्राम प्रधान विहिन था। जिसके चलते कोई भी समाजिक, सांस्कृतिक सहित विकास कार्य नहीं हो पा रहा था।इस ग्राम सभा में नये ग्राम प्रधान को लेकर चर्चा हुई ।जिसमें ग्रामीणों ने नया ग्राम प्रधान को लेकर चुनाव की बात कही इसके बाद पुर्व ग्राम प्रधान के पुत्र सुरज सोरेन और उपेन सिंह उर्फ पाण्डेय के बीच चुनाव रखा गया जिसमें दिगडी गांव के तीन टोला के ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद वोटिंग हुई जिसमें उपेन सिंह उर्फ पाण्डेय को 60 वोट मिले और सुरज सोरेन को मात्र 19 वोट मि...