चतरा, नवम्बर 10 -- हंटरगंज,निज प्रतिनिधि । हंटरगंज मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को प्रखंड संरक्षक शंभू प्रसाद यादव के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रखंड सचिव इंद्रदेव यादव ने किया। शोक सभा के पश्चात हंटरगंज सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई के तत्वाधान में प्रखंड के केदली कला निवासी दिवंगत अध्यापक भागवत मिश्रा के शोकाकुल परिजन से मिलकर सन्तावना दिया और सहायता राशि के रूप में 92800(बनावे हजार आठ सौ रुपये) दिया गया ।ज्ञात हो कि ईलाज के अभाव में बीते 1अक्टूबर 2025 को प्रतिनियुक्त विद्यालय यूपीएस कासडाबर, मूल विद्यालय मुलविद्यालय हटवरिया के सहायक अध्यापक भागवत मिश्रा का निधन हो गया था, जिन्हें प्रखंड भर के सहायक अध्यापकों के सहयोग से सहायता राशि दी गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि प्रखण्ड के शि...