हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। दिगंबर जैन समाज ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष किशोर जैन विनायका ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महान समाज सुधारक और कुशल व्यवसायी थे। उनका जीवन हमें सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों के साथ व्यापार करने की प्रेरणा देता है। महामंत्री संजय जैन अजमेरा ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा और सह-अस्तित्व का संदेश देता है और अग्रसेन जी के सिद्धांत भी इसी भावना को प्रतिबिंबित करते हैं। मीडिया प्रभारी अमित जैन विनायका ने कहा कि यह स्वागत समारोह समाजों के बीच मजबूत होते रिश्तों का प्रमाण है और ऐसे आयोजन हमें सांस्कृति...