आगरा, जनवरी 10 -- दिगम्बर जैन महासमिति की ओर से एमडी जैन इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि समाज की एकजुटता ही भविष्य की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने आगामी जनगणना में जैन समाज की सशक्त भागीदारी तथा साधु-साध्वियों की सुरक्षा को प्राथमिक विषय बताया। मुख्य अतिथि सांसद नवीन जैन ने कहा कि जैन समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय योगदान की सराहना करते हुए समाज के हित में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप जैन ने संगठन की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महासमिति के राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र जैन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र जैन, अशोक जैन, संभाग मंत्री कुमार मंगलम जैन, जगदीश प्रसाद जैन, मनीष जैन, राकेश जैन, विमल जैन, पुष्पेन्द्र जै...