धनबाद, अगस्त 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। जैन धर्म के दस दिनों तक चलने वाले पयुर्षण पर्व के दौरान गुरूवार को कतरास दिगंबर जैन मंदिर में जैनधर्म के अनुयाइयों ने उत्तम क्षमा पर पूजन एवं पाठ किया। समाज के अनिल कुमार जैन ने कहा कि आज का धर्म उत्तम क्षमा धर्म है, क्षमा भाव आत्मा का सहज गुण है और नकारात्मक भावनाओं जैसे क्रोध और द्वेष को त्यागने में सहायता करती है। उन्होंने कहा कि पयुर्षण पर्व पर सभी जैन बंधु प्रतिदिन देव दर्शन और पूजन, रात्रिभोजन का त्याग, ब्रह्मचर्य का पालन, स्वधाया जमीकंद का त्याग, पानी छानकर पीने का संकल्प, सौंदर्य प्रसाधन का त्याग, अधिक से अधिक मौन व्रत, सोशल मीडिया से दूरी, झूठ बोलने का त्याग, शक्ति के अनुसार अष्टमी चतुर्दशी का उपवास और प्रतिदिन प्रतिक्रमण करते हैं। प्रथम दिन जैन धर्म के अनुयायियों ने भक्ति भाव से पूजन किया। श्...