हापुड़, जुलाई 12 -- सकल जैन समाज के तत्वावधान में दिगंबर जैन मुनि आचार्य 108 नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह आज रविवार को मेरठ रोड स्थित मगंल भवन में संपन्न होगा। सुधीर जैन ने बताया कि समारोह को भव्य-दिव्य बनाने में सकल जैन समाज तथा पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति जुटी है। आयोजन में हापुड के अतिरिक्त दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद से बड़ी संख्या में गुरू भक्त शामिल होंगे। नगर का सौभाग्य है कि 24 वर्ष बाद किसी दिगंबर मुनि के चातुर्मास का पुण्य प्राप्त हो रहा है। नमोस्तु भवन पर जैन भक्तों ने गुरू भक्ति, महाआरती की। जैन धर्म की शिक्षाओं पर आधारित प्रश्न आचार्य नमोस्तु सागर जी ने उपस्थित भक्तों से पूछे। सही उत्तर बताने वाले भक्तों को रचना दीदी ने उपहार दिए। तीन वर्ष के एक बच्चे ने पूरा णमोकार महामंत...