बिजनौर, मई 21 -- किरतपुर। बुधवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तीर्थंक 1008 पदम प्रभु जी एवं तीर्थंकर नेमिनाथ जी प्रतिमा विराजमान की गई । इस अवसर पर जैन समाज के महिलाओं और पुरुष शामिल रहे। दोनों प्रतिमाएं हस्तिनापुर से किरतपुर लाई गई। जैन समाज ने बस स्टैंड पर बैंड बाजे द्वारा दोनों प्रतिमाओं का स्वागत किया गया तथा 105 तरण सागर जी महाराज के सानिध्य में नगर में शोभायात्रा निकालकर दोनों प्रतिमाओं का मंदिर में अभिषेक कर उन्हें उनके स्थान पर विराजमान किया। कार्यक्रम के पश्चात वात्सल्य भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य जैन समाज ने भोज का आनंद लिया। शोभायात्रा में सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, अविनाश जैन, जितेंद्र जैन, अरविंद जैन, संजय जैन, विपिन जैन, नीरज जैन, दीपक जैन, सानू जैन, सतीश जैन, आयुष जैन, सुनील जैन, निश्चल जैन, हनी जैन, ...