बिजनौर, अक्टूबर 22 -- भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 2552 वीर संवत श्री दिगंबर जैन मंदिर मंदिर में प्रातः काल बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः काल भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजा के पश्चात निर्माण कांड के साथ भगवान का लाडू समर्पित किया गया। जिसमें समस्त दिगंबर जैन समाज ने प्रफुल्लित होकर भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया अध्यक्ष शोभित जैन समस्त दिगंबर जैन समाज महिला समाज युवा समाज सबने अपने धर्म का पूरा लाभ लिया और भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो प्राणी मात्र से प्रेम करो उसके पश्चात दिगंबर जैन समाज का जलपान श्री दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में हुआ। लाडू का महत्व जैन समुदाय से रीता जैन ने बताया कि दीपावली पर दिगंबर जैन समुदाय द्वारा लाडू चढ़ाने का बहुत महत्व है। यह लाडू भगवान महावीर के निर्वाण का प्रतीक है, जो आत्मा ...