मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण पर्व के नौवें दिन शुक्रवार को मंदिर में सुबह में प्रार्थना पूजा हुई। मंदिर कमेटी के नरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि शनिवार की सुबह दसवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही पर्व का समापन हो जाएगा। सुबह में जिनेन्द्र देव का अभिषेक एवं शांतिधारा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सामूहिक पूजा होगी। प्रवचन में पंडित आकाश शास्त्री एवं पंडित पारस शास्त्री ब्रह्मचर्य व्रत के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। वे बताएंगे कि ब्रह्मचर्य केवल इन्द्रिय संयम नहीं, बल्कि आत्मा की निर्मलता, विचारों की पवित्रता और मोक्षमार्ग की सर्वोच्च साधना है। संध्या में मंदिर प्रांगण में मंगल आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर में सजावट...