धनबाद, जून 17 -- धनबाद। धैया के दिगंबर जैन मंदिर का तृतीय वार्षिक महोत्सव 22 जून को मनाया जाएगा। जैन समाज के सदस्यों ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े छह बजे झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सात बजे प्रातः अभिषेक व शांतिधारा के बाद पंच परमेष्ठि विधान पंडित दीपक शास्त्री के सानिध्य में गाजे- बाजे के साथ संपन्न होगा। दोपहर में श्री जी को रथ पर विराजमान कराकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। संध्या में सामूहिक आरती के बाद भजन संध्या होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...