आरा, जुलाई 11 -- आरा। शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में चातुर्मास के लिए पहुंचे मुनि श्री 108 विशल्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री मंशापूर्ण महावीर विधान का आयोजन हुआ। शुक्रवार की सुबह में जिनेन्द्र प्रभु की भक्तिपूर्वक अभिषेक, पूजन व शांतिधारा हुआ। दोपहर में वीर शासन जयंती पर आरा में पहली बार श्री मंशापूर्ण महावीर विधान का आयोजन हुआ। रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे विधानाचार्य पंडित अजीत जैन शास्त्री के निर्देशन में इंद्र-इंद्राणियों ने विधान मंडल में बड़े ही भक्तिपूर्वक अर्घ्य सहित श्रीफल समर्पित किए। गुरुदेव ने कहा कि भगवान महावीर ने बिहार के राजगृह स्थित विपुलाचल पर्वत पर 66 दिनों तक मौन के उपरांत श्रावण कृष्ण प्रतिपदा को पहली बार धर्मा उपदेश दिया था। ऐसे में इसी तिथि को वीर शासन जयंती के रूप में मनाया जाता है...