देवघर, मार्च 2 -- मधुपुर प्रतिनिधि शनिवार की शाम चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग एक-दूसरे को रमजान मुबारक कहकर रमजान की तैयारी में जुट गए। विभिन्न मस्जिदों में तराबी की नमाज पढ़ने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हुए। बाजार में काफी चहल-पहल दिखी। किराना और फल की दुकानों में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते रहे रविवार से रोजा रखा जाएगा। चांदमारी निवासी मोहम्मद जावेद इस्लाम ने बताया कि रमज़ान का इतिहास 610 ईस्वीं में पैगंबर मुहम्मद से जुड़ा है, जब उन्हें पहली बार अल्लाह से रहस्योद्घाटन प्राप्त हुआ था। इस पवित्र महीने के दौरान, फ़रिश्ते जिब्रील मक्का में पैगंबर के सामने प्रकट हुए और उन्हें अल्लाह के पवित्र शब्द दिए, जो बाद में कुरान बन गया। पनाहकोला निवासी अबरार ताबिंदा ने कहा कि इस्लामी धर्म में रमजान के महीने को सबसे पाक माह माना जा...