अयोध्या, नवम्बर 7 -- तारुन,संवाददाता। ग्रामीणों की जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को तारुन ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित चौपाल महज दिखावा बनकर रह गयी। ग्राम पंचायत वेदापुर तथा पाली अचलपुर में निर्धारित रोस्टर के अनुसार शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। पंचायत सचिवालय वेदापुर में आयोजित जन चौपाल में ग्राम प्रधान,सचिव,स्वास्थ्य एवं आगनबाड़ी,राजस्व,बिजली विभागों के कर्मचारी नदारद रहे। रोजगार सेवक ,सफाई कर्मी तथा पंचायत सहायक ही मौजूद रहे। जबकि ग्राम पंचायत पाली अचलपुर में केवल पंचायत सहायक विजय लक्ष्मी ही मौजूद रहीं। जानकारी के अनुसार सचिवों की जिले पर आवश्यक मीटिंग होने के कारण चौपाल में नहीं आ सके। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...