बिजनौर, जून 26 -- गुरूवार को मोहर्रम का चांद दिखाई दिया। इसके साथ इमामबाड़ों में मातमी सफे बिछा दी गई है। हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियो की शहादत की याद में कल से इमामबाड़ों में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसके लिए ज़िले की तमाम शिया बस्तियों मे स्थित इमामबाड़ांे मंे तैयारियां की जा रही हैं। ज़िलें मे मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए ज़िला प्रशासन ने भी अपनी तैयारिया मुकम्मल कर ली हैं। गुरूवार को चांद रात होने के साथ ही मुहर्रम के महीने का आगाज़ हो गया। ज़िलें के विभिन्न इलाको में स्थित इमामबाड़ो मे इमाम हुसैन की याद में मजलिसे शुरू हो जाएगी। मजलिसो के आयोजन के लिए इमामबाड़ो की रंगाई पुताई और फर्श का काम पूर्ण हो चूका है,ं मजलिसो के साथ साथ मातमी और अलम के जुलूस भी निकाले जाएगे। जिनके लिए रास्तो की सफाई का कार्य भी पूरा हो चुका है। ज़िला ...