कानपुर, नवम्बर 28 -- गांव की समस्या, गांव में समाधान जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जन चौपाल में साफ-सफाई अभियान, ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के निरीक्षण, मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान समेत अन्य कामों को देखा गया। नोडल अधिकारियों द्वारा विकास खण्डों में अन्नप्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया गया। ग्राम पंचायत सोना में कुल प्राप्त 11 शिकायतों के सापेक्ष 09, तिलशहरी खुर्द में 11 शिकायतों के सापेक्ष 08, बिरहर में 04 शिकायतों के सापेक्ष 04, अकबरपुर बीरबल में 06 के सापेक्ष 06, तिलसड़ा में 34 के सापेक्ष 07, भैरमपुर में 04 के सापेक्ष 04, पचौर में 12 के सापेक्ष 04, औरंगसांभी में 18 शिकायतों में 15 का, मुस्ता में 02 में से 02 और ककवन विकास खण्ड की मनवा मितरी में कुल प्राप्त 04 शिकायतों के सापेक्ष 04 का मौके पर निस्ता...