शाहजहांपुर, मई 4 -- जनपद में पिछले कुछ दिनों से तहसीलों में भूलेख वेबसाइट स्लो चल पा रही है। जिस वजह से पांचों तहसील सदर, पुवायां, कलान, जलालाबाद व तिलहर में भूलेख संबधित कामकाज प्रभावित हो रखे है। साइड न चल पाने से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, सत्यापन, दाखिल खारिज व विरासत समेत कई सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे हैं। इससे आम जनता व किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन किसानों को जानकारी नहीं वह दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों को तहसील कार्य कराने आ रहे हैं, लेकिन वेबसाइट ठीक से चल पाने के चलते लोग परेशान होकर लौट रहे हैं। बता दें सभी तहसीलों में भूलेख संबधित कामकाजों को लेकर हजारों की संख्या में किसान पहुंचते हैं, लेकिन सरकारी वेबसाइट न चल पाने से कार्मिक चाहकर भी किसानों का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। तहसील से जुड़े अधिकारियों का ...