आगरा, मई 6 -- पटियाली के गांव दिउरईया पहुंचकर बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। बसपा नेताओं ने मंगलवार को पीड़ित परिवार के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हो सके। बसपा के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पटियाली विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जुनैद मियां, पूर्व मंत्री राजवीर सिंह, अनिल बघेल, बसपा के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह, शैतान सिंह भारती, डा. प्रेमपाल सिंह, महेंद्र पाल शाक्य, डीपी सिंह राना, विजेंद्र सिंह शाक्य आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...