आगरा, मई 6 -- पटियाली के गांव दिउरईया में पुलिस लाठीचार्ज में घायल पीड़ित परिवारों से सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। एटा-कासगंज सांसद देवेश शाक्य ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व मामले को संसद में उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ बर्बरता करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मंगलवार को एटा के सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार व बल प्रयोग की समाजवादी पार्टी निंदा करती है। दिउरईया गांव में हुई घटना कानून व व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता व जबाव देही की कमी को भी उजागर करती है। पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि गांव में पुलिस के द्वारा महिलाओं ...