आगरा, मई 6 -- पटियाली के गांव दिउरईया में ग्रामीणों व पुलिस के बीच हुई मारपीट व पथराव के बाद माहौल गर्म है। भाकियू स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष ने 10 मई को कलक्ट्रेट के घेराव का ऐलान कर दिया है। सोशल नेटवर्क पर भी पुलिस व भाकियू नेताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति है। पुलिस ने सोशल नेटवर्क पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। भाकियू नेता भी कलक्ट्रेट के घेराव की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को भाकियू स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने प्रदेश के राज्यपाल व डीएम मेधा रूपम को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि 10 मई को होने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस के आलाधिकारी उपद्रव, हिंसा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि प्रदर्शन के दौरान हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। राज्यपाल को लिखे पत्र में प्...