दरभंगा, अप्रैल 29 -- जाले। बारिश ने सब्जी की खेती को प्रभावित कर दिया है। प्रखंड क्षेत्र में गत 27 अप्रैल की रात दो खेप में बारिश हुई। पहली खेप में हल्की बारिश थी, जबकि दूसरी खेप में जोरदार बारिश हुई। आंधी भी चली, आसमान में बिजली भी चमकी। इस वजह से विशेष रूप से सब्जी की खेती प्रभावित हुई है। निचले हिस्से वाले खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे। धूप नहीं निकली। इससे खेतों में जमा पानी नहीं निकल सका। यह स्थिति खासकर लत्तीदार सब्जी के पौधों को रोगग्रस्त कर देती है। इसका उत्पादन पर भयंकर कुप्रभाव पड़ता है। रतनपुर, सौरिया, जाले, मनमा, पिठरिया, पकटोला आदि गांवों के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। रतनपुर के सब्जी उत्पादक किसान बैजनाथ ठाकुर, राम बाबू ठाकुर, कन्हैया ठाकुर आदि कहते हैं कि जलजमाव...