सुल्तानपुर, जनवरी 15 -- अखंडनगर। दाहसंस्कार कार्यक्रम से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे वृद्ध को अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। अखंडनगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी शारदा प्रसाद पांडे (64) गुरुवार को एक परिचित की मौत होने पर दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शाम को 3.30 बजे के करीब वह घर लौट रहे थे, शाहगंज-अकबरपुर मार्ग स्थित जलपामाई मोड़ पर जैसे ही वह पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बेलवाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्ट...