सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- धनपतगंज, संवाददाता। कुड़वार घाट पर अपने बाबा का अंतिम संस्कार कर लौट रहे युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नौ जुलाई को धनपतगंज थानांतर्गत मझवारा निवासी अनुराग सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह के दादा जग नारायण सिंह की मौत हो थी। पूरा परिवार सदमे में था और अपने दरवाजे पर मौजूद था। तभी पड़ोसी गांव पूरे स्वयम्बर निवासी विष्णुदेव दूबे ने अनुराग सिंह को देखकर गाली गलौज कर उलाहना देना शुरू कर दिया। जिस पर पीड़ित द्वारा एतराज जताया गया। आरोप है कि इसी विवाद से खार खाये विष्णुदेव दूबे उर्फ प्रिंसू दूबे ने सत्यम दूबे व लल्लू दूबे के साथ अगले दिन उन पर उस समय हमला बोल दिया जब वह कुड़वार घाट से अपने दादा का दाह संस्कार करवाकर लौट रहे थे और नवगंवा तीर पहुंचे थे । आरोप है क...