बेगुसराय, अगस्त 5 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के समीप स्थित श्रीकृष्ण सेतु पर दाह संस्कार में शामिल होने गया एक युवक ट्रेन से कट गया और मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के साहेबपुरकमाल गांव निवासी साको महतो के करीब 25 वर्षीय पुत्र रणवीर महतो के रूप में की गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक दाहसंस्कार में शामिल होने मल्हीपुर गंगा घाट गया था। इसी दौरान कुछ साथियों के साथ पास स्थित श्रीकृष्ण सेतु के रेलमार्ग पर घूमने चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस युवक रेलवे ट्रैक के रास्ते दूर चला गया। इसी क्रम में आ रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की कटकर मौत हो गयी। हादसे के बाद परिजन मृतक की लाश लेकर घर आ गये। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्...