बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- सिमरिया धाम। सिमरिया धाम में गंगा तट पर गुरुवार को शव के दाह संस्कार में शामिल होने आया एक युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक सिंघौल थाना क्षेत्र के कारीचक गांव निवासी स्व. पूरन चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र कैलाश चौधरी है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजन विक्रम कुमार ने बताया कि गांव के ही रंजीत चौधरी के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कैलाश गया था। शव के दाह संस्कार के बाद कैलाश गंगा स्नान कर रहा था और उसी दौरान अचानक पैर गढ्ढे में चले जाने की वजह से वह डूब गया। घटना के संबंध में चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सिमरिया गंगा तट पर मौजूद एसडीआरएफ व गोताखोर टीम के द्वारा रबर वोट की सहायता से डूबे युवक को ढूंढा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...