फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- पलवल। मोक्षधाम में बने दाह संस्कार प्लांट में कथित घोटाले की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम बैलिना राणा ने नगर परिषद के कार्यालय अभियंता को नोटिस जारी किया है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। गढ़ी रोड स्थित मोक्षधाम में कोरोना काल के दौरान लगभग 60 लाख रुपये की लागत से गैस दाह संस्कार प्लांट बनवाया गया था, लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी यह शुरू नहीं हो पाया। प्लांट में न तो गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है और न ही बिजली व पानी की व्यवस्था है। जिसके कारण मृतकों का अंतिम संस्कार अभी भी पुरानी प्रक्रिया से ही किया जा रहा है। मोक्षधाम कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकपूर बंसल ने समाधान शिविर में शिकायत देकर मामले की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में कहा गया...