भभुआ, सितम्बर 16 -- पढ़ौती व भैंसही के बीच सुवरा नदी से पुलिस ने किया था शव बरामद 72 घंटे बाद पहचान नहीं होने पर मर्चरी हाउस से शव ले गई थी पुलिस (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पढ़ौती व भैंसही गांव के बीच सुवरा नदी से शुक्रवार को बरामद शव की उसके परिजनों ने सोमवार की शाम शिनाख्त की। मृतक की पहचान भगवानपुर निवासी मुख्तार मियां के नवाशे अमजद अली के रूप में हुई। पुलिस ने शुक्रवार को नदी से शव बरामद किया था। स्थल पर जुटी भीड़ ने शव की पहचान नहीं की। तब पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के वास्त 72 घंटे के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। लेकिन, 72 घंटे बाद भी उसकी किसी ने शिनाख्त नहीं की। तब पुलिस शव को दाह संस्कार करने के लिए ले गई। भगवानपुर थाने की पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम फिरोज अली कुछ लोगों के...