देवरिया, मई 31 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। गांव की ही एक महिला के अंतिम संस्कार में गए वृद्ध की हृदय गति रूकने से शुक्रवार को मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वह महिला के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गांव के समीप ही स्थित घाट पर गया था। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया मोड़ निवासी हरिवंश यादव की पत्नी का निधन बुधवार की रात को हो गया। गुरूवार की शाम को महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए गांव दुखी यादव(70) भी गए हुए थे। घाट पर दुखी के सीने में अचानक दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गए। जिसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोग उन्हे लेकर सीएचसी तरकुलवा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...