रुद्रपुर, जुलाई 19 -- खटीमा। ग्राम दाह फॉर्म, ढ़ाकी में गुलदार टाइगर की मूवमेंट की मूवमेंट एवं बार-बार मिले पगचिन्हों के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वनप्रभाग हल्द्वानी के निर्देशा पर बाघ प्रभावित क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप एवं पिंजड़ा लगाया गया ।कैमरा ट्रैप और पिंजड़ा ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर चिन्हित स्थानों पर स्थापित किया गया ।वन विभाग खटीमा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है। साथ ही वन विभाग की कई टीम लगातार निगरानी में लगी हुई है।इस दौरान वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, वन दरोगा हिमांशु पंत वन आरक्षी, जय वीर, शंकर, दीपक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...