जमुई, सितम्बर 1 -- सोनो, निज संवाददाता प्रखंड के दाहियारी पंचायत के वार्ड नम्बर 2 मनेरिया गांव में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना के तहत लगाये गये जल मीनार से लगभग दो वर्षों से पेयजलापूर्ति वाधित है। बेकार खड़ी जल मीनार ग्रामीणों को मुंह चिढ़ता प्रतीत होता है। अनुसूचित जाती-जन जाती बहुल्य गांव मनेरिया गांव के अधिकांश आवादी के लिये शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है, जिसके कारण उन्हें लाचारी में नदी या कुँए के दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ता है।गांव के अधिकांश आवादी दूषित जल का सेवन करते हैं, जिसके कारण उन्हें खास कर बरसात के दिनों में डायरिया,टाइफाइड जैसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते रहते हैं। लेकिन विभागीय उदाशीनता का यह आलम है लाखों की राशि खर्च कर संरचना तो तैयार कर लिया गया लेकिन समय से उसका देख रेख व रख र...