बागपत, मई 23 -- दाहा गांव के बस स्टैंड पर स्थित दुकानों पर लगे बोर्ड रात के समय फाड़ डाले गए तथा दुकानों के सामने कूड़ा डाल दिया गया। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। दाहा बस स्टैंड पर स्थित मिठाई,जूस आदि की दुकानों पर लगे टीन एवं कपड़े से बने बोर्ड रात के समय फाड़ डाले गए। दुकानों के अंदर शटर के नीचे से होकर एवं दुकान के शटर पर कूड़ा डाल दिया गया। दुकानदारों सतीश कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, संजीव कुमार, मोनी आदि ने बताया कि जब शुक्रवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के बोर्ड फटे एवं टूटे मिले तथा दुकान के बाहर कूड़ा पड़ा मिला। दुकानदारों ने इसकी सूचना दाहा पुलिस चौकी पर दी। बताया कि यह घटना एक दो बार नहीं कई बार हो चुकी है। दाहा चौकी प्रभारी रजत ढाका ने बताया कि बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए है तथा ऐसे ...