बागपत, मई 28 -- । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाहा पर प्रसव केंद्र बनाने के पहले दिन ही मंगलवार को भड़ल गांव निवासी महिला ने बेटी को जन्म दिया। जिससे स्टाफ ने खुशी जताई। बिनौली सीएचसी अधीक्षक डा.अमित गुप्ता ने बताया कि चौगामा क्षेत्र के मरीजों की समस्याओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य दाहा पर प्रसव केंद्र बनाया गया है। जहां मंगलवार को भड़ल गांव निवासी महिला सलमा ने बेटी को जन्म दिया। जिससे जच्चा बच्चा दोनों दोनों स्वस्थ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाहा पर पहली डिलीवरी होने पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने खुशी जताई। बताया कि डीएम बागपत द्वारा स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिए है कि आशा, संगिनियों को नसबंदी एंव प्रसव के टारगेट को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो आशाएं अगर प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाएगी तो उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। इस ...