गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। गोपालगंज के सासामुसा से निकलकर सीवान होते हुए छपरा के पास गंडक में मिलने वाली दाहा नदी के गंभीर प्रदूषण और उसके अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे के मामले की सुनवाई अब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण करेगा। प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा एक अपील वाद की सुनवाई करते हुए दाहा नदी की सफाई तथा सौंदर्यीकरण के मामले को प्रक्रियाधीन बताकर समाप्त किए जाने के बाद, आवेदक अधिवक्ता की गुहार पर प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि सिविल कोर्ट सीवान के अधिवक्ता प्रयाग कुमार ने दाहा नदी पर अतिक्रमण कर उसे नाला बना दिए जाने के मामले को लेकर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी। मामले की समुचित जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने आयुक्त, सारण के यहां प्रथम अपील तथा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार ...