सीवान, जून 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के पास से रविवार की देर शाम बरामद शव की अगले दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने में जुट गयी है। हालांकि, लोगों में यह भी चर्चा है कि शव मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का है। गौरतलब है कि रविवार को शहर के दाहा नदी पुल के समीप एक शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान नहीं होने पर इसे सुरक्षित रखवा दिया गया। 72 घंटे तक यदि कोई परिजन आता है तो शव को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...