सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 23 करोड़ लागत की राशि से विकास योजनाओं का शिलान्यास बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को किया। मौके पर स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए सदर विधायक ने कहा कि दाहा नदी पर पुल बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भी सुविधा होगी। निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सीमित समय में पूर्ण होगा। साथ ही शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सीवान के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ने बताया कि दाहा नदी पर पकड़ी नबीगंज से जिगना के बीच पुल निर्माण, मकरियार से मांझा के बीच पुल निर्माण, टड़वा से बरईया टोला के बीच पुल निर्माण व धनौती से मुजाहिदपुर तक...