बागपत, जून 16 -- गोंडा के नंदनी नगर में चल रही अंडर-15 स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवानों ने एक गोल्ड सहित पांच मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। विजेता पहलवानों का गांव लौटने पर स्वागत होगा। गोंडा के नंदनी नगर में सम्पन्न हुई अंडर -15 कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवानों ने पांच पदक जीते। अर्जुन अवार्डी सुनील राणा बताया कि नंदनी नगर गोंडा में 14 जून से 15 जून तक चली अंडर-15 स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में एकेडमी के पहलवानों ने ग्रीको रोमन कुश्ती में जुनैद ने 48 किग्रा. भार में गोल्ड मेडल जीता, जबकि रिषभ तोमर ने 68 किग्रा.भार, वरु तोमर ने 75 किलो.भार, हसमीत चौधरी ने 85 किलो.भार ओर बजरंग ने 41 किलो.भार में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। बताया कि विजेताओं का गांव प...