दुमका, अक्टूबर 4 -- जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बेलकुपी स्थित हेलीकॉप्टर मैदान में सिदो कान्हु बाबा क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय दासांय और घड़ा उतार प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सोरेन मुर्मू ने बताया कि इस दशांय सांस्कृतिक और पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए कुल 10 गुरु बाबाओं की टीमों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत कला एवं क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक लोक नृत्यों को बढ़ावा देना एवं युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करना था। खेल के दौरान उपस्थित दर्शकों में उत्साह एवं रोमांच देखने को मिला। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस अवसर पर घड़ा उतार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी प्रतिभागिय...