रांची, जनवरी 19 -- रांची, संवाददाता। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में आयोजित वार्षिक बैठक के पहले दिन सोमवार को झारखंड चैंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल शामिल हुए। पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया पवेलियन एवं झारखंड लाउंज में प्रतिष्ठित वैश्विक उद्योग जगत के नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों व मीडिया से संवाद किया। इन बैठकों में झारखंड की औद्योगिक क्षमता, निवेश अवसर, खनिज आधारित उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग एवं रोजगार सृजन जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि दावोस में आयोजित बैठकों में झारखंड की औद्योगिक नीतियों, संसाधनों और निवेश की संभावनाओं को लेकर वैश्विक प्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इंडिया पवेलियन और झारखंड लाउंज में हुई चर्चाओं से...