हमीरपुर, नवम्बर 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। कुदरत की मार से जूझते हुए किसी तरह रबी अभियान की तैयारी में जुटे किसानों को अन्ना गोवंशों ने फिर से छकाना शुरू कर दिया है। बुवाई के बाद कहीं-कहीं फसलें जमीन से बाहर आने लगी हैं, जिन्हें अन्ना मवेशियों ने झुं़ड ने चरना शुरू कर दिया है। हाईवे से लेकर अन्य लिंक मार्गों में भी अन्ना मवेशियों के झुंड घूमने शुरू हो गए हैं। हाईवे से लेकर खेतों में दिख रहे अन्ना मवेशी भरुआ सुमेरपुर। ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायत में 55 अस्थाई गो संरक्षण केंद्र है जबकि दो जिला पंचायत की गोशाला है। इसके अलावा कस्बे में कान्हा गोशाला संचालित है। पूरे ब्लॉक में 58 गोशालाएं हैं। इन सभी में 6456 बेसहारा गोवंश 31 अक्टूबर तक संरक्षित था। इसके बाद सैकड़ों की तादाद में बेसहारा गोवंश कस्बे से लेकर ग्राम पंचायतों में सड़कों पर घूमकर व्यवस्था...