बरेली, मार्च 2 -- चोक हो चुकी नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। यहां से गुजरने के लिए लोगों ने सड़क पर ईंटें बिछाई हैं। कुछ किनारे से होकर निकल रहे हैं। जिन पर चलकर रोजेदार नमाज पढ़ने जाते हैं। यह हाल है हजियापुर स्थित साबरी मस्जिद वाली सड़क का है। रमजान के इस महीने में रोजेदार दिन में पांच बार नमाज के लिए घर से निकलते हैं। खरीदारी के लिए भी लोगों को दुकानों पर जाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को इस नाली के पानी से बेहद परेशानी होती है। कई बार तो नाली के पानी की छींटे पड़ जाने के कारण लोगों को नमाज के लिए कपड़े तक बदलने पड़ते हैं। वहीं इसके जिम्मेदार इससे जान चुराते रहते हैं। पिछले दो महीने से यहां की नालियों का यही हाल है। हजियापुर निवासियों ने कई बार यहां के मेयर, नगरायुक्त से नालियों को साफ करवाने की शिकायत की। मगर सफाई कराना तो दूर ये जि...