हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। रेलवे विभाग के दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब मंगलवार को भारी बारिश के चलते पहाड़ी से आया मलबा और बड़ा बोल्डर हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। यह हादसा उत्तरी हरिद्वार स्थित काली मंदिर टनल के पास हुआ, जहां सितंबर 2024 में मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर रेलवे ने एक करोड़ रुपये की लागत से लोहे की सुरक्षा टनल का निर्माण कराया था। इस टनल के निर्माण के बाद रेलवे अधिकारियों ने दावा किया था कि अब ट्रैक पर मलबा नहीं गिरेगा और आवाजाही निर्बाध बनी रहेगी। लेकिन मंगलवार को आई आपदा ने इन दावों को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...