मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाताओं के दावे और आपत्तियां आना शुरू हो गई है। इनके समय से निस्तारण के लिए जिले के सभी ईआरओ, एईआरओ तथा सुपरवाइजर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों, ड्राफ्ट रोल के आलेख्य प्रकाशन के बाद नोटिस की प्रक्रिया और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में करीब एक लाख 12 हजार मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली गई है। एक-दो दिन के अंदर ही नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 का आलेख्य प्रकाशन गत छह जनवरी को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा...