प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। 1950 वोटर हेल्पलाइन और बुक ए कॉल विद बीएलओ के जरिये लोग अपने दावे और आपत्तियां दाखिल कर सकते हैं। यह निर्देश जारी किया गया है कि फोन कॉल को प्रशिक्षित लोग ही रिसीव करेंगे और अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वो 48 घंटे में समस्या को निस्तारित करेंगे। आयोग ने हालांकि यह व्यवस्था पूरे साल के लिए की है, लेकिन एसआईआर शुरू होने के दौरान बड़ी संख्या में शिकायतें आएंगी और आम नागरिकों के मन में सवाल आएंगे, ऐसे में इस दौरान यह बहुत उपयोगी भी होगा। हेल्पलाइन नंबर 1800111950 सुबह आठ से रात आठ बजे तक सक्रिय रहेगा। यहां पर लोग निर्वाचन से जुड़े सवाल कर सकते हैं। आयोग ने जिलाधिकारियों को नि...