चंदौली, दिसम्बर 5 -- चंदौली। संवाददाता माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में केंद्रों के निर्धारण किए जाने के बाद चार दिसंबर तक आनलाइन दावे और आपत्ति प्राप्त की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग को करीब 50 दावे और आपत्तियां मिली है। इसके निस्तारण के लिए शुक्रवार को प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें सूची की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आपत्तियों की सूची संबंधित एसडीएम को सत्यापन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सत्यापन के बाद प्राप्त सूची को माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 63 हजार 82 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 31663 और इंटरमीडिएट में 31419 प...