नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- महिंद्रा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह देश की पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। महिंद्रा का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट सिर्फ 1.2 रुपये प्रति किलोमीटर है जबकि मेंटेनेंस खर्च लगभग 40 पैसे प्रति किलोमीटर ही आएगा। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंंपनी ने बिजनेस यूजर्स के लिए कंपनी ने 40 पर्सेंट डिप्रिशिएशन का फायदा भी बताया है। साथ ही, ज्यादातर राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहन पर कम रोड टैक्स लागू होने की वजह से XEV 9S की कुल ओनरशिप कॉस्ट पेट्रोल-डीजल एसयूवी से काफी कम होगी।रेंज करीब 500 किमी महिंद्रा XEV 9S में ग्राहकों को तीन बैटरी ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh शामिल हैं। सभी में LFP सेल टेक्नोलॉजी लगी है और बैटरी पर लाइफटाइम वारंट...