नई दिल्ली, जुलाई 15 -- क्या आने वाले 20 सालों में इंसानों की नौकरियां इतिहास बन जाएंगी? टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गहरी समझ रखने वाले सोशल साइंटिस्ट और फ्यूचरिस्ट एडम डॉर ने दावा किया है कि साल 2045 तक इंसानी मेहनत की जरूरत और नौकरियां लगभग खत्म हो जाएंगी। डॉर ने कहा है कि रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से डिवेलप हो रहे हैं कि वो हर सेक्टर में इंसानों से बेहतर और सस्ते ऑप्शंस बनते जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इंसानों के लिए केवल 3 काम ही बचेंगे। डॉर की रिसर्च टीम ने हजारों सालों तक हुए तकनीकी बदलावों को स्टडी किया है और वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह टेक वेव सिर्फ बदलाव नहीं लाएगी, बल्कि पूरे लेबर मार्केट को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा, जैसे कारों ने घोड़ागाड़ियों की जरूरत खत्म कर दी, बिजली ने गैस लैंप्स को पुराना बना द...