बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद दावा व आपत्ति के दौरान जिले में 52 हजार 64 मतदाताओं के नाम जुड़े। इससे मतदाताओं की संख्या जिले में 20 लाख 77 हजार 388 से बढ़कर 21 लाख 29 हजार 452 हो गई। दावा व आपत्ति की प्रक्रिया के दौरान तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 9500 मतदाताओं की संख्या बढ़ी। इसी प्रकार चेरियाबरियारपुर में 6905, बछवाड़ा में 7083, मटिहानी में 7495, साहेबपुरकमाल में 6181, बेगूसराय में 8453 व बखरी में 6447 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। गौरतलब है कि एसआईआर के तहत जिले में 1 लाख 67 हजार 756 मतदाताओं का नाम काटा गया था। इसमें सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से थी। एक अगस्त को जारी प्रारूप सूची के मुताबिक बेगूसराय के 38 हजार ...